शादी के बाद जब पप्पू की पत्नी का पहला जन्मदिन आया तो उस दिन पप्पू बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर था.
इसलिए पप्पू ने 24 गुलाब के फूल आर्डर किये अपनी पत्नी को भेजने के लिए और फूलों के साथ एक नोट लिखा –
“डार्लिंग, मुझे तुम्हारी सही उम्र पता नहीं हैं, इसलिए मैं अंदाजे से तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ जितनी उम्र तुम्हारी मेरी समझ से हैं … हैप्पी बर्थडे !”
उधर फूलवाले ने उसी दिन दूकान खोली थी, सो उसने सोचा कि ये मेरा पहला कस्टमर है, चलो इसे 12 फूल फ्री में दे देता हूँ …
.
.
पप्पू को आज तक समझ में नहीं आया है कि आखिर उनका तलाक़ हुआ तो हुआ क्यों ???