तेरी दुनिया में कोई गम ना हो;
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो;
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे;
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो।
Tag: मजकियाँ शेर ओ शायरी
Funny Shayari – पहली बार में लगा कि वो मेरी है
पहली बार में लगा कि वो
मेरी है.
।
।
।
उसकी आंखें समुद्र से भी
गहरी हैं,
।
।
।
प्रपोज कर-कर के थक गया
फिर पता चला, वो तो बहरी है …
Funny Shayari – कैसे कह दूँ
कैसे कह दूँ, मेरा प्यार वेस्ट हो गया..
जब जब अपना दर्द लिखा..
कॉपी-पेस्ट हो गया…!!
Funny Shayari – अब तो सिगरेट भी हमसे
अब तो सिगरेट भी हमसे शीकायत करने
लगी…
बेवफाई उन्होंने की और जला हमे रहे हो !!
Funny Shayari – जब कोई इतना खास बन जाए
जब कोई इतना खास बन जाए
उसके बारे मे सोचना एहसास बन जाए
तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी भर के लिए
इससे पहले की उसकी मा किसी और की सास बन जाए
Funny Shayari – अर्ज़् है.. खिडकी से देखा तो
अर्ज़् है…
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
.
.
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था
Funny Shayari – किसी ने मेरी नींद लूटी
किसी ने मेरी नींद लूटी
तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया…
नींद मिले तो आप रख लेना
पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना..
6 तोले की है.
Funny Shayari – जो मेहबूबा की यादों में जागते हैं
जो मेहबूबा की यादों में जागते हैं,
तन्हा रातों में..
सिर्फ वही बता सकते हैं, की कौन से मोबाइल की बैटरी ज्यादा चलती हैं..
Funny Shayari – मैं और मेरी तन्हाई अक्सर
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बाते करते हैं,
तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता,
.
.
.
.
और अगर तुम ना होती तो मेरे पास पैसा ही पैसा होता😕
Funny Shayari – फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर;
पकड़ किसी को और फरार हो जा;
पापा की पसंद का इंतजार मत कर।